सारंगढ़। CG NEWS : सारंगढ़-बिलाईगढ़ में कांग्रेस और भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच विवाद की स्थिति बनी, जिसे लेकर जिले के पुलिस अधीक्षक पुष्कर शर्मा ने जानकारी दी है। एसपी के अनुसार, यह कोई गंभीर मारपीट की घटना नहीं थी, बल्कि केवल झूमा-झपटी हुई थी।
पुलिस प्रशासन मौके पर मौजूद है और स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है। अभी तक किसी भी पक्ष की ओर से कोई एफआईआर दर्ज नहीं कराई गई है।
घटना को लेकर क्षेत्र में चर्चा बनी हुई है, लेकिन पुलिस ने स्पष्ट किया है कि स्थिति शांतिपूर्ण है और कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए सुरक्षा बल तैनात हैं।