CG NEWS : बिलासपुर के सरकंडा थाना क्षेत्र में खमतराई नहर के पास एक अज्ञात महिला का शव मिलने से हड़कंप मच गया। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद सीएसपी सिद्धार्थ बघेल, थाना प्रभारी नीलेश पांडेय, आरक्षक और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। प्रारंभिक जांच में महिला के शरीर पर किसी तरह की चोट के निशान नहीं मिले, लेकिन गले पर हल्की लकीरनुमा निशान दिखाई दिए, जिससे मौत को लेकर संदेह गहरा गया है। फिलहाल, पुलिस शव की शिनाख्त करने में जुटी हुई है।
ये भी पढ़ें : CG NEWS : झोलाछाप डॉक्टर की लापरवाही से महिला की मौत, पुलिस जांच में जुटी
पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के असली कारणों का खुलासा हो सकेगा। पुलिस आसपास के इलाकों में पूछताछ कर रही है और यह भी पता लगाया जा रहा है कि महिला की हत्या की गई है या यह कोई अन्य मामला है……???