सरगुजा। CG NEWS : जिले के मैनपाट के ग्राम कुदारीडीह में उपसरपंच चुनाव के दौरान जमकर हंगामा और मारपीट हुई। इस घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि यह विवाद आपसी रंजिश के कारण हुआ, जिसमें अखिलेश यादव और भीमन यादव के समर्थक आमने-सामने आ गए।
जानकारी के अनुसार, मतदान प्रक्रिया के दौरान दोनों गुटों के बीच गहमागहमी शुरू हुई, जो जल्द ही झूमाझटकी और मारपीट में बदल गई। वायरल वीडियो में दोनों पक्षों को एक-दूसरे पर हमला करते हुए देखा जा सकता है। हालांकि, अभी तक इस मामले में किसी भी पक्ष ने कमलेश्वरपुर थाने में रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई है।
स्थानीय लोगों के अनुसार, यह झगड़ा पुरानी रंजिश के चलते हुआ, जो चुनावी माहौल में और अधिक गंभीर रूप ले चुका था। इस घटना के बाद से क्षेत्र में तनाव बना हुआ है।
प्रशासन की प्रतिक्रिया
फिलहाल, पुलिस और प्रशासन की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। लेकिन वायरल वीडियो के आधार पर पुलिस मामले की जांच कर सकती है।
सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाएं
वीडियो वायरल होने के बाद लोग इस घटना की निंदा कर रहे हैं और प्रशासन से उचित कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। चुनावी प्रक्रिया के दौरान हुई इस हिंसा ने क्षेत्र में कानून व्यवस्था को लेकर भी सवाल खड़े कर दिए हैं।