रायगढ़। CG: शहर में भौकाल दिखाने के लिए वाहन में ब्लैक फिल्म और पुलिस हूटर लगाकर घूम रहे एक युवक को रामपुर सिविल लाइन पुलिस ने सबक सिखाया। पेट्रोलिंग के दौरान पुलिस की नजर उस वाहन पर पड़ी, जो काले शीशे और हूटर के साथ सड़कों पर फर्राटे भर रहा था। शक होने पर पुलिस ने वाहन को रोका और जांच की, जिसमें नियमों का उल्लंघन सामने आया।
होली के त्यौहार में यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ पुलिस द्वारा ताबड़तोड़ कार्रवाई की जा रही है। अभियान चलाकर पुलिस ऐसे लोगों को सबक सिखा रही है। इसी कड़ी में सीविल लाईन पुलिस ने उस युवक को गिरफ्तार कर लिया है,जो लोगों के बीच अपनी धाक जमाने के लिए अपनी चार पहिया वाहन में ब्लैक फिल्म और हूटर लगाकर शहर की सड़कों पर फर्राटे भर रहा था।
पूछताछ में पता चला कि वाहन चालक पेशे से एक सैलून संचालक है, लेकिन अपनी शान दिखाने के लिए उसने गाड़ी में ब्लैक फिल्म और पुलिस सायरन लगा रखा था। पुलिस ने तुरंत मौके पर ही गाड़ी से ब्लैक फिल्म और हूटर हटवा दिया और मोटर वाहन अधिनियम के तहत कार्रवाई की।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि शहर में इस तरह से अवैध रूप से हूटर और काली फिल्म लगाकर घूमने वालों पर लगातार नजर रखी जा रही है। ऐसे मामलों में सख्त कार्रवाई की जाएगी ताकि लोग कानून का उल्लंघन न करें।