सैयद फ़ारूख अली, सुकमा। Sukma News : मुख्य न्यायाधिपति छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय बिलासपुर रमेश सिन्हा के द्वारा नवीन व्यवहार न्यायालय भवन एवं न्यायिक कर्मचारियों के आवासीय कालोनी सुकमा का भूमिपूजन बुधवार को वर्चुअल मोड से किया गया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि श्री अरविन्द कुमार वर्मा माननीय न्यायाधीश उच्च न्यायालय बिलासपुर एवं पोर्टफोलियो जज जिला दन्तेवाड़ा भी विशेष रूप से उपस्थित थे।
चीफ जस्टिस रमेश सिन्हा ने अपने संबोधन में कहा कि उनकी पदस्थापना छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय बिलासपुर में होने के पश्चात् उनके द्वारा सर्वप्रथम दन्तेवाड़ा न्यायालय का ही निरीक्षण किया गया था एवं दन्तेवाड़ा न्यायालय के न्यायिक कर्मचारियों के आवसीय परिसर का उद्घाटन किया था। उन्हें इस बात की खुशी है कि आज नवीन व्यवहार न्यायालय भवन सुकमा एवं न्यायिक कर्मचारियों के आवासीय परिसर का भूमि पूजन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि व्यवहार न्यायालय बीजापुर के न्यायिक अधिकारी एवं कर्मचारियों के नव निर्मित भवन भी बनकर तैयार हो गया है। जिसका उद्घाटन उनके द्वारा पूर्व में किया गया। उनके कहा कि दन्तेवाड़ा क्षेत्र सुदुर एवं संवेदनशील है परन्तु उन्होंने कहा कि दंतेवाड़ा क्षेत्र छत्तीसगढ़ राज्य का खूबसूरत स्थान है। उन्होंने कहा कि सुकमा न्यायालय भवन एवं न्यायिक कालोनी तैयार होने से न्यायिक अधिकारी एवं कर्मचारियों की कार्य कुशलता में वृद्धि होगी। जिससे आम नागरिकों को सुलभ एवं शीघ्र न्याय प्रदान किया जा सकेगा।
माननीय चीफ जस्टिस द्वारा प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश दन्तेवाड़ा, कलेक्टर सुकमा एवं पी.डब्ल्यू.डी. के अधिकारीगण को निर्देशित किया गया कि निर्धारित समय-सीमा के भीतर ही गुणवत्ता पूर्ण तरीके से नवीन व्यवहार न्यायालय सुकमा एवं न्यायिक कर्मचारियों के आवासीय परिसर का निर्माण का कार्य सम्पन्न किया जाये।
विजय कुमार होता प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश दन्तेवाड़ा के द्वारा स्वागत भाषण प्रस्तुत कर कहा कि माननीय चीफ जस्टिस महोदय के कुशल नेतृत्व का ही परिणाम है कि छत्तीसगढ़ राज्य के सभी जिलों में इन्फ्रास्ट्रक्चर का कार्य काफी तेजी से विकसित हुआ है। माननीय पोर्टफोलियो जज दंतेवाड़ा अरविंद कुमार वर्मा का निरंतर मार्गदर्शन भी हमें प्राप्त होता रहा है, जिस कारण यह कार्य शीघ्रता से प्रारंभ किया जाना संभव हो सका। माननीय चीफ जस्टिस के द्वारा वर्चुअल मोड से शिलालेख का अनावरण किया गया। नवीन व्यवहार न्यायालय भवन एवं न्यायिक कर्मचारियों के लिए निर्मित होने वाली कालोनी का ग्राफिक विडियो प्रदर्शित किया गया।
धन्यवाद ज्ञापन श्रीमती अपूर्वा दांगी मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट दन्तेवाड़ा सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण दन्तेवाड़ा के द्वारा किया गया। कार्यक्रम में विशेष रूप से कलेक्टर देवेश कुमार ध्रुव, पुलिस अधीक्षक किरण चव्हाण , न्यायिक अधिकारी धीरेन्द्र प्रताप सिंह दांगी, तृतीय जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश दन्तेवाड़ा, अधिवक्तागण श्री बिच्चेम पोंदी, श्री कैलाश जैन, श्री पी.भीमा, प्रशासनिक , न्यायिक कर्मचारीगण, पुलिस प्रशासन के अधिकारीगण, पीडब्ल्यूडी के अधिकारीगण, इस अंचल के सम्मानीय नागरिकगण उपस्थित रहे। कार्यक्रम के मंच का संचालन शैलेश शर्मा जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश, (पॉक्सो) दन्तेवाड़ा के द्वारा किया गया।