कोरबा। CG News : एसईसीएल की कुसमुंडा कोल परियोजना में हुए हादसे के दौरान एक 26 वर्षीय मजदूर की मौत हो गई। मृतक का नाम किशन कुमार था,जो झारखंड का निवासी था। हादसे के बाद मौके पर हड़कंप मच गया और सहकर्मी आंदोलन पर उतारु हो गए।
एसईसीएल की कुसमुंडा कोल परियोजना में हुए हादसे के दौरान एक ठेका कर्मचारी की दर्दनाक मौत हो गई। खदान के कोल वॉशरी में नियोजित ठेका कंपनी एमपीटी केडीआई में मृतक कार्यरत था। 25 फिट उपर से गिरने के कारण उसकी मौत हो गई है। मृतक का नाम किशन कुमार था,जो झारखंड का रहने वाला था। बताया जा रहा है,कि मृतक कोल शिफ्टिंग के उपर वेल्डिंग का काम कर रहा था और वहीं से अनियंत्रित होकर नीचे गिर पड़ा। सिर पर गहरी चोट लगने के कारण मौके पर ही उसका अंत हो गया।
इस घटना के बाद मौके पर काम कर रहे मजदूरों में आक्रोश फैल गया और उन्होनंे ठेका कंपनी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। बताया जा रहा है,कि कंपनी द्वारा मजदूरों को सुरक्षा उपकरण नहीं दिए गए है। कई मजदूर बिना हेलमेट और सेफ्टर बेल्ट के काम कर रहे है जिसका परिणाम हादसे के रुप में सामने आया। सुरक्षा की मॉनिटरिंग करने वाला विभाग भी केवल औपचारिता निभा रहा है,जिसके कारण हादसे हो रहे है।