दुर्ग। CG NEWS : दिल्ली पुलिस की एक टीम ने 10 मार्च को दुर्ग जिले में बड़ी कार्रवाई करते हुए शातिर चोर लोकेश श्रीवास को गिरफ्तार कर लिया। यह गिरफ्तारी दिल्ली के चांदनी चौक में फरवरी में हुई लाखों रुपए की चोरी के मामले में की गई है। चांदनी चौक की थोक कपड़ा दुकानों से 10 लाख रुपये नकद समेत कीमती सामान चोरी हुआ था। जांच के दौरान पुलिस को सीसीटीवी फुटेज में एक संदिग्ध शख्स की पहचान हुई, जो कोई और नहीं बल्कि कुख्यात चोर लोकेश श्रीवास निकला।
भिलाई से पकड़ा गया आरोपी
दिल्ली पुलिस ने दुर्ग पुलिस की मदद से भिलाई के स्मृति नगर इलाके से लोकेश श्रीवास को गिरफ्तार किया। यह कोई आम चोर नहीं बल्कि एक हाई-प्रोफाइल अपराधी है, जो पहले भी कई बड़ी चोरियों को अंजाम दे चुका है। पुलिस जांच में पता चला कि लोकेश पहले भी दिल्ली की एक नामी ज्वेलरी शॉप से 25 करोड़ रुपए की चोरी कर चुका था, जिसमें करोड़ों के सोने-चांदी के आभूषण और नकदी शामिल थे। इस मामले में उसे गिरफ्तार किया गया था, लेकिन बाद में वह जमानत पर छूटकर फिर से चोरी करने लगा।
छत्तीसगढ़ में भी कई वारदातें
लोकेश श्रीवास केवल दिल्ली ही नहीं, बल्कि छत्तीसगढ़ के भिलाई, बिलासपुर और दुर्ग में भी चोरी की कई वारदातों में शामिल रहा है। उसने बड़े व्यापारियों और दुकानों को निशाना बनाया था। पुलिस जांच में यह भी सामने आया कि 25 करोड़ की ज्वेलरी चोरी के बाद वह प्लास्टिक सर्जरी कराकर अपनी पहचान बदलने की योजना बना रहा था, ताकि पुलिस उसे दोबारा पकड़ न सके।
पुलिस को मिली सफलता
भिलाई और दिल्ली पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में लोकेश को स्मृति नगर से गिरफ्तार किया गया। उसके पास से चोरी के पैसों से खरीदी गई टीवी और अन्य इलेक्ट्रॉनिक सामान बरामद किए गए हैं। पुलिस अब उससे और भी मामलों में पूछताछ कर रही है और यह पता लगाने में जुटी है कि वह किन-किन अन्य वारदातों में शामिल था।
लोकेश श्रीवास की गिरफ्तारी से पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है। यह हाई-प्रोफाइल चोर वर्षों से चोरी की वारदातों को अंजाम देकर पुलिस को चकमा दे रहा था, लेकिन इस बार कानून के शिकंजे से बच नहीं सका।