रायपुर। CG NEWS : राजधानी रायपुर में होली का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। बाजारों में चहल-पहल बढ़ गई है, और होलिका दहन की तैयारियां भी जोरों पर हैं। इस बार शहर में कई अनोखी होलिकाओं की मूर्तियां बनाई गई हैं, जिनमें कालीबाड़ी चौक पर स्थापित ‘स्त्री 2’ फिल्म की थीम पर आधारित होलिका विशेष आकर्षण का केंद्र बनी हुई है।
‘ओ स्त्री कल आना’ थीम बनी चर्चा का विषय
कालीबाड़ी चौक पर बनाई गई होलिका की मूर्ति के पास फिल्म ‘स्त्री 2’ के प्रसिद्ध कैरेक्टर ‘सरकटा’ की प्रतिमा भी स्थापित की गई है, जो लोगों को खूब आकर्षित कर रही है। इस अनोखी मूर्ति को पुजारी मूर्तिकार बंधुओं ने तैयार किया है।
15 वर्षों से बना रहे हैं अनोखी थीम वाली मूर्तियां
मशहूर मूर्तिकार राकेश पुजारी ने बताया कि वे पिछले 15 वर्षों से अलग-अलग थीम पर आधारित होलिका की मूर्तियां बना रहे हैं। उन्होंने कहा, “इस बार ‘स्त्री 2’ फिल्म का ट्रेंड काफी चल रहा है, इसलिए हमने सरकटा के रूप में होलिका की मूर्ति बनाई है। अब तक राजधानी रायपुर में 20 से ज्यादा मूर्तियां बेच चुके हैं, और विभिन्न स्थानों पर अलग-अलग थीम की होलिका देखने को मिलेगी।”
होलिका दहन का शुभ मुहूर्त
श्रीजगद्गुरु शंकराचार्य स्वरूपानंद सरस्वती आश्रम, बोरियाकला के प्रधान दंडी स्वामी एवं ज्योतिषाचार्य ब्रह्मचारी डॉ. इंदुभवानंद के अनुसार, होलिका दहन का शुभ मुहूर्त फाल्गुन शुक्ल चतुर्दशी गुरुवार, 13 मार्च को रात्रि 10:44 बजे के बाद है।