जांजगीर-चांपा। CG NEWS : थाना बलौदा क्षेत्र के ग्राम ठडगाबहरा में हुए हत्या के मामले में पुलिस ने महज 4 दिनों के भीतर आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया। 09 मार्च 2025 की सुबह करीब 7:30 बजे मृतक दशरथ बंजारे अपने घर में बिस्तर पर सोया था। सुबह उठाने पर वह नहीं उठा, और उसके ऊपर दो कंबल ढके हुए थे। जब कंबल हटाया गया, तो उसके सिर के दाहिने कान के ऊपर गंभीर चोट के निशान पाए गए और वह मृत अवस्था में पड़ा था। इस घटना की सूचना मिलते ही थाना बलौदा में मर्ग क्रमांक 24/25 धारा 194 BNSS के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई।
पत्नी ने ही की थी हत्या
हत्या की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री विवेक शुक्ला (IPS) के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री उमेश कुमार कश्यप के मार्गदर्शन में अज्ञात आरोपी की तलाश शुरू की गई। जांच के दौरान मृतक की पत्नी छीताबाई बंजारे से पूछताछ की गई, जिसमें उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया।
आरोपी पत्नी ने बताया कि उसका और मृतक का अक्सर विवाद होता था, क्योंकि उनका बेटा किशन बंजारे जेल में बंद था, और उसे छुड़ाने के लिए उन्होंने अपनी पूरी जमीन-जायदाद बेच दी थी। घटना की रात करीब 12 बजे इसी मुद्दे पर पति-पत्नी के बीच फिर से विवाद हुआ। गुस्से में आकर पति दशरथ बंजारे ने पत्नी को दो थप्पड़ मार दिए और सो गया। इसी नाराजगी में पत्नी ने घर में रखे बसुला से उसके सिर पर दो-तीन वार किए, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
आरोपी महिला गिरफ्तार
आरोपी के मेमोरेण्डम कथन के आधार पर हत्या में प्रयुक्त बसुला जब्त कर लिया गया। पर्याप्त साक्ष्य मिलने के बाद आरोपी छीताबाई बंजारे (45 वर्ष) को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया। थाना बलौदा पुलिस की त्वरित कार्रवाई से मामले का खुलासा हुआ और आरोपी को जल्द ही न्यायिक प्रक्रिया में लाया गया।