नई दिल्ली | Juma Namaz time changed : इस बार हिंदुओं का प्रमुख त्योहार होली जुमे के दिन पड़ रहा है, जिसके कारण इस्लामिक सेंटर ऑफ इंडिया ने जुमे की नमाज का समय बदल दिया है. अब जुमे की नमाज दोपहर 2 बजे के बाद पढ़ी जाएगी. इस्लामिक सेंटर ऑफ इंडिया ने इस संबंध में एक एडवाइजरी भी जारी की है, जिसमें कहा गया है कि होली के त्योहार के कारण जुमे की नमाज का समय बदला जा रहा है.
इस्लामिक सेंटर ऑफ इंडिया ने मुसलमानों से अपील की है कि वो दोपहर 2 बजे के बाद जुमे की नमाज को अदा करें. अधिकारियों ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि होली के त्योहार के कारण जुमे की नमाज़ का समय बदला गया है, ताकि मुसलमानों को अपने धार्मिक अनुष्ठानों को पूरा करने में कोई परेशानी न हो.
टाइमिंग बढ़ाने को लेकर जारी की गई एडवाइजरी
मौलाना राशिद फिरंगी महली ने कहा, ‘जैसा कि आप लोगों को मालूम है कि 14 मार्च को होली का त्योहार है और उसी दिन रमजान का दूसरा जुमा भी है. इस्लामिक सेंटर ऑफ इंडिया ने एडवाइजरी जारी करके नमाज की टाइमिंग को आगे बढ़ाया है. इसके साथ ही हमारे हिंदू भाइयों ने कई जगहों पर होली की बरात की टाइमिंग में बदलाव किए हैं.’
उन्होंने कहा कि हमें उम्मीद है कि यह दिन दोनों समुदाय अपने-अपने मजहब के मुताबिक पर्व मनाएंगे. इसमें कोई कन्फ्यूजन नहीं है. साथ ही हमें अफवाहों पर ध्यान नहीं देना है. हमें शांतिपूर्वक त्योहार मनाना है, ताकि शांति का संदेश अंतरराष्ट्रीय स्तर तक जाए.