गरियाबंद जिले के फिंगेश्वर विकासखंड के ग्राम कोपरा स्थित शिव बाबा कोपेश्वरनाथ गौशाला में बीते दिनों लगभग 40 गायों की मौत से हड़कंप मच गया है। इस गंभीर घटना को लेकर छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने कड़ा रुख अपनाते हुए मामले की जांच के लिए तीन सदस्यीय जांच समिति का गठन किया। जांच समिति के सदस्य:धनेन्द्र साहू – पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष (संयोजक) अमितेष शुक्ल – पूर्व मंत्री (सदस्य) विनोद चंद्राकर – पूर्व विधायक (सदस्य) गुरुवार को समिति ने गौशाला का दौरा कर ग्रामवासियों व गौशाला कर्मियों से मुलाकात कर वस्तुस्थिति की जानकारी ली। समिति अब प्रदेश कांग्रेस कमेटी को अपनी रिपोर्ट सौंपेगी।
अमितेष शुक्ल का सरकार पर हमला – भाजपा सरकार ही असली दोषी
पूर्व मंत्री अमितेष शुक्ल ने घटना पर कड़ा रुख अपनाते हुए भाजपा सरकार को जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने कहा, “भाजपा सरकार गौ माता की रक्षा की सिर्फ बातें करती है, लेकिन हकीकत में उसे मरने के लिए छोड़ दिया गया। गौशाला का संचालन जिन एनजीओ के हाथों में था, उनका पंजीकरण तक नहीं हुआ था, फिर भी सरकार ने कोई निगरानी नहीं रखी।”
उन्होंने आरोप लगाया कि गायों की मौत भूख और प्यास से हुई क्योंकि प्रशासन ने समय पर चारा और पानी की व्यवस्था नहीं की। उन्होंने कहा, “एक दिन में 40 गायें नहीं मरीं, बल्कि धीरे-धीरे भूख-प्यास से दम तोड़ती गईं। यह प्रशासन और सरकार की घोर लापरवाही है।”
दोषियों पर हो सख्त कार्रवाई – कांग्रेस की मांग
प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने प्रशासन से पारदर्शी जांच की मांग करते हुए कहा कि दोषियों पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। कांग्रेस ने साफ कर दिया है कि गौ माता की रक्षा के लिए वे किसी भी सीमा तक जाएंगे और सरकार को जवाबदेह ठहराएंगे।