डेस्क। How to Remove Holi color : होली खेलने में जितना मजा आता है, उतनी ही परेशानी होती है होली का पक्का रंग साफ करने में। अगर इन रंगों को तुरंत साफ न किया गए तो केमिकल युक्त रंगों के कारण त्वचा रूखी और बेजान भी हो सकती है। ऐसे में घरेलू उपायों का उपयोग करके आप रंग को आसानी से हटा सकते हैं और अपनी त्वचा को सुरक्षित भी रख सकते हैं।
इसके लिए यहां कुछ कारगर और प्राकृतिक तरीके दिए गए हैं जो होली के रंगों को हटाने में मदद करेंगे। अगर आप इन घरेलू नुस्खों को अपनाते हैं, तो होली के रंगों से छुटकारा पाने के साथ-साथ आपकी त्वचा भी स्वस्थ और चमकदार बनी रहेगी।
नींबू और बेकिंग सोडा
यदि आप आसान तरीके से हाथ पैर का पक्का रंग हटाना चाहते हैं तो इस मिश्रण का इस्तेमाल करें। दरअसल, नींबू एक प्राकृतिक ब्लीचिंग एजेंट है, जो त्वचा से जिद्दी रंगों को हटाने में सहायक होता है। इसके इस्तेमाल के लिए आधे नींबू में थोड़ा सा बेकिंग सोडा डालें। अब इस मिश्रण को रंग लगे हिस्से पर हल्के हाथों से रगड़ें। 5-10 मिनट के बाद गुनगुने पानी से धो लें। इससे रंग हल्का पड़ जाएगा।
सरसों या नारियल तेल
यदि आप होली खेलने से पहले त्वचा पर तेल लगाना भूल गए हैं तो रंग खेलने के बाद इसका इस्तेमाल करें। इसके इस्तेमाल के लिए होली के बाद रंग छुड़ाने के लिए रुई में थोड़ा सा तेल लें और त्वचा पर लगाकर हल्के हाथों से मसाज करें। इसके बाद हल्के गर्म पानी और साबुन से धो लें। इससे हाथ पैरों की नमी भी बरकरार रहेगी।
बेसन और दही
इस मिश्रण के इस्तेमाल से त्वचा का रंग हट जाता है। इसके लिए दो चम्मच बेसन में 1 चम्मच दही और चुटकीभर हल्दी मिलाएं। अब इस पेस्ट को रंग लगे हिस्सों पर लगाएं और सूखने दें। आखिर में हल्के हाथों से मसाज करते हुए धो लें। ये मिश्रण न सिर्फ रंग हटाने में मदद करता है बल्कि त्वचा को भी कोमल बनाता है।
एलोवेरा और गुलाब जल
एलोवेरा में ठंडक देने वाले गुण होते हैं और यह त्वचा को हाइड्रेट भी करता है। एलोवेरा जेल में गुलाब जल मिलाएं। इसे रंग लगे स्थान पर लगाकर 10 मिनट तक छोड़ दें। बाद में गुनगुने पानी से धो लें। ये मिश्रण त्वचा में ठंडक भी पहुंचता है।
दूध और हल्दी
यदि हल्दी आपको सूट करती है तो कच्चा दूध त्वचा की सफाई करने और रंग हल्का करने में बहुत फायदेमंद होता है। इसके इस्तेमाल के लिए 2 चम्मच कच्चे दूध में एक चुटकी हल्दी मिलाएं। इसे रुई की मदद से रंग लगे हिस्सों पर लगाएं। 10 मिनट बाद हल्के हाथों से रगड़ते हुए धो लें। ये उपाय त्वचा की रंगत सुधारने में भी सहायक होता है।