IMLeague T20 : इंटरनेशनल मास्टर्स लीग के सेमीफाइनल मुकाबले में इंडिया मास्टर्स ने ऑस्ट्रेलिया मास्टर्स को 94 से हराकर फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। अब इंडिया मास्टर्स की टीम फाइनल में पहुंचने वाली दूसरी टीम से 16 मार्च को भिड़ेगी।
इंडिया मास्टर्स ने 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 220 रनों का पहाड़ जैसा स्कोर बना दिया। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया मास्टर्स की टीम लक्ष्य का पीछा करने उतरी तो केवल 126 रन ही बना सकी। टीम अपने कोटे के पूरे 20 ओवर भी नहीं खेल पाई और केवल 18.1 ओवर में ही आउट हो गई।
युवी, सचिन ने खेली शानदार पारी
इंडिया मास्टर्स की टीम सेमीफाइनल मुकाबले में पहले बल्लेबाजी के लिए उतरी। इंडिया का पहला विकेट जल्दी गिर गया, जब अंबाती रायुडू केवल 5 रन बनाकर पवेलियन लौट गए, लेकिन दूसरे छोर से सचिन तेंदुलकर ने अपना जलवा दिखाया। पवन नेगी भी केवल 14 रन बनाकर आउट हो गए। सचिन तेंदुलकर ने जहां एक ओर केवल 30 बॉल पर 42 रन बनाए, वहीं युवराज सिंह ने 30 बॉल पर 59 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेलने में कामयाबी हासिल की। सचिन तेंदुलकर ने अपनी पारी के दौरान 7 चौके लगाए, युवराज सिंह के बल्ले से एक चौका और सात आसमानी छक्के आए।
आखिर में इरफान पठान और यूसुफ पठान ने तेजी से रन बनाए। इरफान पठान ने 7 बॉल पर 19 रनों की पारी खेली, वहीं यूसुफ पठान ने 10 बॉल पर 23 रन ठोक दिए। यही वजह रही कि इंडिया मास्टर्स की ओर से शहबाज नदीम ने चार विकेट अपने खाते में जोड़े, वहीं इरफान पठान और विनय कुमार ने दो दो विकेट चटकाए।
16 मार्च को खेला जाएगा फाइनल
अब दूसरे सेमीफाइनल में 14 मार्च को श्रीलंका मास्टर्स और वेस्टइंडीज के बीच भिड़ंत होगी। जो भी टीम इस मैच को जीतेगी, वो फाइनल में इंडिया मास्टर्स से भिड़ेगी। फाइनल मैच 16 मार्च को रायपुर में खेला जाएगा।