जांजगीर-चांपा। CG: जिले के ग्राम भडेसर में एक दर्दनाक घटना सामने आई है, जहां तालाब में डूबने से 60 वर्षीय वृद्ध बुधराम यादव की मौत हो गई। आशंका जताई जा रही है कि शौच के लिए जाते समय उनका पैर फिसल गया और सिर के बल गिरने से उनकी मौत हो गई। यह घटना पामगढ़ थाना क्षेत्र की है।
शनिवार सुबह जब ग्रामीण तालाब के पास पहुंचे तो उन्होंने देखा कि एक व्यक्ति का सिर पानी में डूबा हुआ है। तुरंत ही ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई, और शव को बाहर निकाला गया। मृतक की पहचान बुधराम यादव के रूप में हुई।
घटना की सूचना पामगढ़ पुलिस को दी गई, जिसके बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया। फिलहाल, पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है।
परिजनों के अनुसार, बुधराम यादव रोजाना सुबह 4 बजे उठकर शौच के लिए जाया करते थे। आज भी वह टॉर्च लेकर घर से निकले थे, लेकिन वापस नहीं लौटे। सुबह जब ग्रामीणों ने शव तालाब किनारे देखा,तो परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा।
फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के सही कारणों का खुलासा होगा।