जांजगीर चांपा। CG : जिला के मुड़पार ‘ब अत्यंत हर्ष की विषय है कि राष्ट्रीय सम्मान समारोह 2025 में अखिल भारतीय साहित्य मंथन शोध संस्थान, नई दिल्ली, कार्यक्रम स्थल : श्री नागरी नाटक मंडली सभागार, वाराणसी, उत्तर प्रदेश के संयुक्त तत्वावधान में राष्ट्रीय संगोष्ठी एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया है।
इस अवसर पर ओंकार प्रसाद पिता श्रीहर प्रसाद, शोधार्थी-हिंदी पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय, रायपुर (छत्तीसगढ़) को विलक्षण प्रतिभा, समाजसेवा की भावना, साहित्य सृजन, कला-संस्कृति संवर्धन, शिक्षा प्रदेयों, महनीय शोध कार्य, सुदीर्घ हिंदी सेवा संबंधी राष्ट्र नवनिर्माण के कार्यों के उल्लेखनीय योगदान के लिए संस्था द्वारा “शोध सारथी सम्मान” से अंलकृत करते हुए गौरवान्वित महसूस कर रहें है.
इस गौरव क्षण में ग्राम पंचायत मुड़पार ब के सरपंच दिलेश्वरी विश्वनाथ जाहिरे एवं समस्त ग्रामवासियों में हर्ष विषय चल रहे हैं सरपंच ने कहा यह बहुत बड़ा हमारे गांव के गौरव की विषय है इसी प्रकार से हमारे गांव के विद्यार्थी हर क्षेत्र में आगे रहे हमारे गांव का नाम आगे बड़े हम समस्त ग्रामवासियों के तरफ से उनकी उज्वल भविष्य की शुभकामनाएं देते हैं.