CHAMBER ELECTION : रायपुर। व्यापारी एकता पैनल और जय व्यापार पैनल के बीच चेंबर चुनाव को लेकर तीन दिन पहले समझौता हुआ। इस संबंध में व्यापारी एकता पैनल के प्रमुख श्री राजेश वासवानी ने जानकारी दी। उनके अनुसार, दोनों पैनल के वरिष्ठ सदस्यों के बीच हुई विचार-विमर्श और वरिष्ठजनों की मध्यस्थता से यह सहमति बनी।
समझौते के तहत, व्यापारी एकता पैनल और जय व्यापार पैनल के संयुक्त उम्मीदवार के रूप में श्री सतीश थौरानी (अध्यक्ष), श्री अजय भसीन (महामंत्री) और श्री नितेश बरडिया (कोषाध्यक्ष) का नाम तय किया गया। ये तीनों प्रत्याशी जय व्यापार पैनल से अपना नामांकन पत्र भरेंगे। इस प्रस्ताव को सर्वसम्मति से स्वीकृति मिल गई है, ताकि व्यापारी समाज में एकजुटता का सकारात्मक संदेश भेजा जा सके।
इसके अतिरिक्त, अन्य निर्वाचित और मनोनीत पदाधिकारी तथा जिलों के पदाधिकारियों का चयन गुण-दोष के आधार पर दोनों पैनल से किया जाएगा। दोनों पैनल की सक्रियता से व्यापारी समुदाय की समस्याओं का समाधान किया जाएगा, जिससे चेंबर को नई ऊंचाई प्राप्त हो सके।
राजेश वासवानी ने कहा, “यह समझौता दोनों पैनल के बीच सामंजस्य स्थापित करने की दिशा में एक बड़ा कदम है और व्यापारी समाज के हित में काम करेगा।”