बिलासपुर। Breaking News : नगर पंचायत बोदरी में सफाई कर्मचारी से मारपीट का मामला सामने आया है। वार्ड क्रमांक 7 के पार्षद पति आशीष खत्री और उनके साथियों ने सफाई कर्मचारी प्रशांत वर्मा के साथ गाली-गलौज करते हुए मारपीट कर दी, जिससे उसे चोटें आई हैं। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर भारी भीड़ जुट गई।
मामले की जानकारी मिलते ही चकरभाठा पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया। पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई कर रही है।
पीड़ित प्रशांत वर्मा ने बताया कि 14 मार्च की शाम करीब 6 बजे वह सत्तर खोली इलाके में था, तभी पार्षद पति आशीष खत्री और उनके साथियों ने उस पर हमला कर दिया। मारपीट के बाद जब वह अपने साथी सुमित चौहान और पंकज वर्मा के साथ रिपोर्ट दर्ज कराने जा रहा था, तब रास्ते में फिर से उन पर हमला किया गया।
वहीं, दूसरी ओर आशीष खत्री ने भी प्रशांत वर्मा और उसके साथियों पर मारपीट करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत पर अपराध दर्ज कर लिया है और मामले की जांच कर रही है। इसी दिन शाम 6.30 बजे एक अन्य घटना में चकरभाठा वार्ड क्रमांक 8 के निवासी प्रकाश मत्तानी पर हमला हुआ। उन्होंने पुलिस को दी गई शिकायत में बताया कि जब वे अपने दोस्त रवि के साथ बाइक से नयापारा की ओर जा रहे थे, तभी वार्ड क्रमांक 7 सत्तर खोली के पास जीत वर्मा और उसके साथियों ने रास्ता रोककर मारपीट की।