राजनांदगांव। CG NEWS : अपनी तीन प्रमुख मांगों को लेकर छत्तीसगढ़ ड्राइवर महासंगठन द्वारा प्रदेशभर में 2450 किलोमीटर की पदयात्रा निकाली जा रही है। इसी क्रम में महाराष्ट्र सीमावर्ती क्षेत्र पाटेकोहरा से राजधानी रायपुर तक पदयात्रा निकाली गई, जिसमें संगठन से जुड़े सैकड़ों वाहन चालक शामिल हुए।
ड्राइवर महासंगठन ड्राइवर आयोग का गठन, ड्राइवर वेलफेयर बोर्ड का निर्माण और राष्ट्रीय ड्राइवर दिवस घोषित करने की मांग कर रहा है। संगठन के प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह और जिला अध्यक्ष हेमनाथ देवांगन ने बताया कि 21 अक्टूबर को राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री को ज्ञापन सौंपा गया था, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं होने पर संगठन ने आंदोलन तेज करने का निर्णय लिया।
19 मार्च को मुख्यमंत्री निवास सौंपेंगे ज्ञापन
ड्राइवर महासंगठन की यह पदयात्रा 18 मार्च को रायपुर पहुंचेगी, जहां 19 मार्च को प्रदेशभर से आए वाहन चालक मुख्यमंत्री निवास पहुंचकर अपनी मांगों का ज्ञापन सौंपेंगे। पदयात्रा में शामिल चालकों ने आरोप लगाया कि सरकार उन्हें किसी प्रकार की सुविधा नहीं देती। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि उनकी मांगों को अनसुना किया गया तो आगे उग्र प्रदर्शन किया जाएगा।