दुर्ग। CG NEWS : अमलेश्वर नगर पालिका में चुनावी हार के बाद विवाद गहराता जा रहा है। वार्ड क्रमांक 7 के नवनिर्वाचित पार्षद खूबी सोनकर को उनके विरोधी समर्थकों की ओर से धमकी और अभद्रता का सामना करना पड़ा।
जानकारी के अनुसार, पार्षद पद का चुनाव जीतने के बाद खूबी सोनकर ने जनता के प्रति आभार व्यक्त करने के लिए पोस्टर लगवाए थे। लेकिन बीती रात उनके प्रतिद्वंद्वी प्रत्याशी राजेंद्र पाठक के समर्थकों ने इन पोस्टरों को फाड़ दिया। जब खूबी सोनकर और उनके कार्यकर्ताओं ने इसका विरोध किया तो आरोपियों ने उनके साथ गाली-गलौच की और जान से मारने की धमकी दी।
स्थिति तनावपूर्ण होने पर खूबी सोनकर ने अमलेश्वर थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू कर दी है। स्थानीय नागरिकों में इस घटना को लेकर आक्रोश है, वहीं पुलिस प्रशासन कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए सतर्क है।