रायपुर। CG NEWS : छत्तीसगढ़ में बर्खास्त किए गए बीएड प्रशिक्षित शिक्षकों का विरोध प्रदर्शन और विराट अनशन रविवार से शुरू हो गया। यह शिक्षक अपनी एक सूत्रीय मांग, समायोजन, को लेकर राजधानी रायपुर में अनशन कर रहे हैं। प्रदर्शनकारी शिक्षक “बीएड अटल समायोजन” लिखे भगवा टीशर्ट पहनकर अपनी मांगों को बुलंद कर रहे हैं।
तूता धरना स्थल से शिक्षकों ने मंत्रालय तक रैली निकालने की योजना बनाई है। प्रदर्शनकारी शिक्षक अनुसूचित जनजाति शासकीय सेवक विकास संघ के बैनर तले आंदोलन कर रहे हैं। संघ ने इससे पहले भी शिक्षकों के हक में कई लड़ाइयाँ लड़ी हैं और इस बार भी वे शिक्षकों के साथ खड़े हैं।
राज्य सरकार द्वारा 2900 सहायक शिक्षकों को बर्खास्त किए जाने के विरोध में यह आंदोलन कई दिनों से जारी है। शिक्षक अपनी बहाली और समायोजन की माँग कर रहे हैं। प्रदर्शनकारी शिक्षकों का कहना है कि वे जब तक न्याय नहीं पाते, तब तक उनका अनशन और आंदोलन जारी रहेगा।
शिक्षकों के इस आंदोलन पर सरकार का क्या रुख रहेगा, यह देखने की बात होगी। फिलहाल, प्रदर्शनकारी शिक्षक अपने हक की लड़ाई के लिए अडिग हैं।