बिलासपुर। CG News : चलती ट्रेन में एक महिला यात्री का पर्स और मोबाइल चोरी हो गया। जिसमें नकदी समेत अहम दस्तावेज भी थे। महिला ने इसकी सूचना जीआरपी थाना बिलासपुर में दी है। रेलवे में सफर कर रहे यात्रियों को अक्सर अपने सामान की सुरक्षा का ध्यान रखना पड़ता है, लेकिन कई बार भीड़भाड़ के कारण सामान गुम होने की घटनाएं सामने आती हैं। ऐसा ही एक मामला सामने आया है। रेलवे स्टेशन चांपा का, जहां ट्रेन में सफर कर रही एक महिला यात्री का पर्स और मोबाइल गुम हो गया।
जानकारी के अनुसार, शक्ति की रहने वाली आरती मानिकपुरी ट्रेन रायगढ़-बिलासपुर लोकल में यात्रा कर रही थीं। जब ट्रेन चांपा रेलवे स्टेशन पहुंची, तो उन्होंने देखा कि उनका पर्स गायब है। इस पर्स में उनका मोबाइल फोन Realme 5 Pro, ATM कार्ड, दो सिम कार्ड और करीब ₹2500 नकद थे। महिला यात्री ने इस घटना की शिकायत जीआरपी थाना बिलासपुर में दर्ज कराई है। हालांकि ट्रेनों में बढ़ती चोरी ने कहीं ना कहीं रेलवे सुरक्षा बल की गस्त की व्यवस्था को चुनौती दी है प्रतिदिन जिस तरह से ट्रेनों में चोरी के मामले बढ़ रहे हैं वह सुरक्षा बल की नाकामी को दर्शाते हैं।