बीजापुर। CG BREAKING : छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में 19 नक्सलियों ने आतंक का रास्ता छोड़कर सरेंडर किया है। बताया जा रहा है कि इन सभी नक्सलियों पर कुल 29 लाख रुपये का इनाम था। वहीं समर्पण करने वाले सभी को सरकार की ओर से 25-25 हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि प्रदान की गई।
सरेंडर करने वाले सभी 19 नक्सली पामेड़ एरिया कमेटी के बताए जा रहे हैं। नक्सलियों के PLGA बटालियन के सदस्य, PPCM, ACM, AOB डिवीजन,और मिलिशिया लेवल के नक्सलियों ने DIG CRPF देवेंद्र सिंह नेगी और बीजापुर एसपी जितेंद्र यादव के सामने समर्पण किया है।