कोंडागांव। CG BREAKING : छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले में 1 लाख के इनामी नक्सली ने आत्मसमर्पण किया है, आत्मासमर्पित नक्सली का नाम राजमन होडी बेड़मा थाना पुंगारपाल निवासी है. आपको बता दें शासन की नक्सल उन्मूलन निति से प्रभावित होकर व नक्सली खोखली विचार धारा से तंग आकर माओवादी समाज के मुख्यधारा जुड़ रहे है.
वही सुरक्षाबलों के लगातार कार्यवाही से माओवादियों में भय का माहौल है, आत्मसमर्पित नक्सली संगठन की विभिन्न पदों में कार्यरत था, जो सीमावर्ती जिले नारायणपुर, बस्तर, दंतेवाड़ा क्षेत्रों में विभिन्न घटनाओं में शामिल रहा है.
CG BREAKING : 19 नक्सलियों ने छोड़ा आतंक का रास्ता, किया सरेंडर