बिलासपुर | CG: मस्तुरी विकासखंड के ग्राम पंचायत पोड़ी की सैकड़ों महिलाएं कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर पूर्व जनपद सदस्य रंजन मानिकपुरी और उसकी पत्नी रंजना मानिकपुरी के खिलाफ शिकायत करने आईं।
महिलाओं ने बताया कि उनके नाम पर झूठ बोलकर लोन लिया गया, जिसे अब चुकाना उनके लिए असंभव हो रहा है। पीड़ित मीना बाई धीवर के नाम से तीन लोन 1 लाख 45 हजार और 40 हजारलिए गए, जबकि शिला मानिकपुरी ने बताया कि उसके नाम पर 4 लोन 1 लाख,70 हजा50 हजार और 15 हजार निकलवाए गए।
गांव की 400 से अधिक महिलाओं को ठगकर करोड़ों रुपये का लोन लिया गया और अब बैंक कर्मी उनके घर आकर धमकी दे रहे हैं। दीप मानिकपुरी ने बताया कि एक डबरी तालाब के निर्माण के बहाने दो लोन 55 हजार और 40 हजार लिए गए, जिनकी किश्तें न पटाने पर बैंककर्मी गाली-गलौज कर रहे हैं और आत्महत्या तक करने की धमकी दे रहे हैं।
चंद्रकुवार, बसंती बाई धनवार और उर्मिला कुर्मी जैसी कई महिलाओं ने भी ठगी की इसी तरह की शिकायतें की हैं। पहले भी पुलिस और प्रशासन से शिकायत की गई थी, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई, जिससे गांव की महिलाएं बेहद परेशान हैं,इसके बाद ग्रामीण भारी संख्या में sp कार्यालय शिकायत लेकर पहुंचे है.