कांकेर। CG NEWS : भानुप्रतापपुर पुलिस ने अवैध शराब परिवहन के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से 29 नग अंग्रेजी शराब और सिंबा स्ट्रांग बियर बरामद हुई है, जिसकी कीमत 6670 रुपए है। आरोपी के खिलाफ अपराध क्रमांक 47/2025 धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है और उसे न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।
इस गिरफ्तारी में थाना प्रभारी रामेश्वर देशमुख द्वारा गठित टीम का महत्वपूर्ण योगदान रहा है। टीम में महिला प्रधान आरक्षक 589 प्रीतम लटिया, आरक्षक 21 टोमन साहू, आरक्षक क्रमांक 1385 प्रणय यादव और महिला आरक्षक 532 मिथलेश कावड़े शामिल थे।
अब सवाल यह उठता है कि क्या शराब दुकानदार ने नियमों का उल्लंघन करके आरोपी को इतनी मात्रा में शराब दी? क्या शराब दुकान के सुपर वाइजर की मिलीभगत से यह सब हुआ? यह मामला जांच का विषय है और इसकी गहराई से जांच की जानी चाहिए।
इस मामले में यह भी सवाल उठता है कि क्या शराब दुकानों में नियमों का पालन किया जा रहा है? क्या शराब दुकानदारों को नियमों का उल्लंघन करने की अनुमति दी जा रही है? यह मामला न केवल शराब दुकानों के नियमों के उल्लंघन को उजागर करता है, बल्कि यह भी दर्शाता है कि कैसे शराब दुकानों में अवैध गतिविधियों को बढ़ावा दिया जा रहा है।