एमसीबी। CG SARKARI NAUKRI : भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी, राज्य शाखा रायपुर, छत्तीसगढ़ के तहत, जिला मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर को एक मोबाईल मेडिकल यूनिट (MMU) चलित वाहन के संचालन हेतु छत्तीसगढ़ मूल निवासियों के लिए मानव संसाधन की भर्ती की जाएगी। इस हेतु वॉक-इन-इन्टरव्यू के माध्यम से मानदेय पर अस्थाई नियुक्ति की जाएगी। इच्छुक पात्र उम्मीदवारों को निर्धारित प्रारूप में आवेदन पंजीकृत डाक/स्पीड पोस्ट के माध्यम से 24 मार्च 2025 सोमवार शाम 5:00 बजे तक मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जिला मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर छत्तीसगढ़ के कार्यालय में भेजना अनिवार्य है।
जिसमें रिक्त पदों का विवरण निम्नानुसार है:-
एमबीबीएस चिकित्सा अधिकारी का एक पद उपलब्ध है, जिसके लिए एमबीबीएस डिग्री और सीजी मेडिकल काउंसिल में पंजीकरण अनिवार्य है। इस पद के लिए अधिकतम एकमुश्त वेतन 80,000 रुपये प्रतिमाह निर्धारित किया गया है। वहीं स्टाफ नर्स के लिए एक पद हेतु बी.एस.सी. नर्सिंग, पी.बी.बी.एस.सी नर्सिंग या जनरल नर्सिंग एवं सीनियर मिडवाइफरी प्रशिक्षण आवश्यक है, साथ ही छत्तीसगढ़ नर्सिंग काउंसिल में जीवित पंजीयन होना अनिवार्य है । इस पद के लिए एकमुश्त 25,000 रुपये प्रतिमाह वेतन निर्धारित किया गया है। इसके साथ ही लैब टेक्नीशियन पद के लिए 10+12वीं में विज्ञान विषय के साथ उत्तीर्णता आवश्यक है, साथ ही पैथोलॉजी टेक्नीशियन का एक वर्षीय प्रशिक्षण पाठ्यक्रम या मेडिकल पैथोलॉजी में डिप्लोमा होना चाहिए। इसके अलावा छत्तीसगढ़ पैरामेडिकल काउंसिल में जीवित पंजीयन होना आवश्यक है।
इस पद के लिए एकमुश्त वेतन 18,000 रुपये प्रतिमाह निर्धारित किया गया है। इच्छुक उम्मीदवारों को आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 24 मार्च 2025 निर्धारित की गई है। प्राप्त आवेदनों की पात्र/अपात्र सूची 7 अप्रैल 2025 को प्रकाशित होगी और जिला की वेबसाइट पर अपलोड की जाएगी। इसके बाद 11 अप्रैल 2025 तक दावा-आपत्ति प्रस्तुत की जा सकती है। अंतिम पात्र/अपात्र सूची एवं वरीयता सूची 21 अप्रैल 2025 को प्रकाशित की जाएगी। इसके बाद 24 अप्रैल 2025 गुरुवार को प्रातः 11:00 बजे वॉक-इन-इंटरव्यू आयोजित किया जाएगा, जो सिविल कोर्ट, मनेन्द्रगढ़ के सामने, नवीन कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जिला मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर के सभाकक्ष में होगा। सभी आवेदक जिले की वेबसाइट से आवेदन पत्र डाउनलोड कर सकते हैं।
आवेदन पत्र को भरकर लिफाफे के ऊपर कार्यालय भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी, जिला मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर और आवेदित पद का नाम अंकित करना अनिवार्य है। आवेदन केवल पंजीकृत डाक / स्पीड पोस्ट के माध्यम से ही स्वीकार किया जाएगा। आवेदन शुल्क 200 रुपये निर्धारित किया गया है, जिसे जिला रेडक्रॉस सोसायटी जिला शाखा-एमसीबी नवीन कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला एमसीबी में साक्षात्कार के दिन कार्यालयीन समय में जमा कर पावती प्राप्त करनी होगी। आवेदन पत्र के साथ आवेदन शुल्क की पावती संलग्न करना अनिवार्य है। वहीं शैक्षणिक योग्यता का 65 प्रतिशत भारांक होगा, इसके साथ ही अनुभव को प्रतिवर्ष 3 अंक और अधिकतम 15 अंक दिए जाएंगे, जबकि कोविड अनुभव के लिए 10 अंक अतिरिक्त बोनस दिया जाएगा।
साक्षात्कार के लिए अधिकतम 20 अंक निर्धारित किए गए हैं। केवल शासकीय संस्थाओं में कार्यरत अभ्यर्थियों के अनुभव को मान्यता दी जाएगी। कोरोना महामारी के दौरान छत्तीसगढ़ राज्य के स्वास्थ्य संस्थानों में 6 माह या उससे अधिक कार्य करने वाले अभ्यर्थियों को 10 अंक बोनस दिया जाएगा। चयन प्रक्रिया में शैक्षणिक योग्यता, अनुभव और साक्षात्कार के अंकों के आधार पर मेरिट सूची तैयार की जाएगी। इसके साथ ही अभ्यर्थी का छत्तीसगढ़ मूल निवासी होना अनिवार्य है, जिसके लिए सक्षम अधिकारी द्वारा जारी प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा। आवेदन पत्र के साथ नवीनतम पासपोर्ट साइज फोटो स्व-प्रमाणित कर संलग्न करना होगा। शैक्षणिक योग्यता, अनुभव प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, छत्तीसगढ़ मेडिकल काउंसिल पंजीयन प्रमाण पत्र एवं अन्य आवश्यक दस्तावेजों की स्व-सत्यापित छायाप्रति आवेदन पत्र के साथ संलग्न करना अनिवार्य होगा।
आवेदन केवल राज्य शासन/केंद्र शासन मान्यता प्राप्त संस्थानों से प्राप्त शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्रों के आधार पर स्वीकार किए जाएंगे। यह नियुक्ति पूर्णतः अस्थायी होगी और एक वर्ष के लिए की जाएगी, जिसे वार्षिक मूल्यांकन और अनुशंसा के आधार पर बढ़ाया जा सकता है। कार्य असंतोषजनक पाये जाने पर तत्काल पदमुक्त किया जा सकता है। चयनित अभ्यर्थियों को किसी भी स्तर पर सेवा समाप्ति का अधिकार रखा जाएगा। आवेदन पत्र में त्रुटि पूर्ण या अपूर्ण जानकारी पाए जाने पर आवेदन निरस्त किया जा सकता है। आवेदन प्रक्रिया में किसी भी विवाद पर अंतिम निर्णय चयन समिति का होगा ।
अभ्यर्थियों को वॉक-इन-इंटरव्यू में भाग लेने के लिए किसी प्रकार का यात्रा भत्ता प्रदान नहीं किया जाएगा। यदि कोई जानकारी असत्य या फर्जी पाई जाती है, तो नियुक्ति रद्द कर दी जाएगी और संबंधित के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जाएगी। अधिक जानकारी के लिए जिले की आधिकारिक वेबसाइट https://manendragarh-chirmiri-bharatpur.cg.gov.in/ पर विजिट करें।