रायपुर। CG Assembly Session : प्रश्नकाल के दौरान मंगलवार को भाजपा विधायक लता उसेंडी ने नारायणपुर के एक आश्रम में पदस्थ चपरासी की संदिग्ध मौत का मामला सदन में उठाया। उन्होंने इस मामले में आदिवासी विकास विभाग के एक अधिकारी पर संदेह जताते हुए उस पर कार्रवाई की मांग की। गृहमंत्री विजय शर्मा ने बताया कि इसकी जांच चल रही है बिसरा रिपोर्ट का इंतजार हो रहा है। इसके बाद भी भाजपा विधायक की मांग पर गृहमंत्री ने एस पी और एडिशनल एसपी स्तर के अधिकारी से मामले की जांच कराकर दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की घोषणा सदन में की।
ये भी पढ़ें : CG Principal suspended : प्रधान पाठक निलंबित, 5वीं की परीक्षा ड्यूटी में थे अनुपस्थित