रायपुर। CG Assembly Session : प्रदेश में चल रहे आरक्षक भर्ती में घोटाला का मामला आज सदन में गूंजा। प्रश्नकाल के दौरान कांग्रेस विधायक द्वारकाधीश यादव ने विभागीय मंत्री से पूछा कि ये गड़बड़ी बिना अधिकारी की संलिप्तता के कैसे संभव है। इस मामले में सिर्फ आरक्षक स्तर के कर्मचारी पर कार्रवाई हुई है जबकि जिम्मेदार अधिकारी को बचा लिया गया।
ये भी पढ़ें : CG Assembly Session : विधानसभा में गूंजा महतारी सदन का मामला, विपक्ष ने गृहमंत्री पर लगाया भेदभाव का आरोप
कांग्रेस विधायक ने इसकी जांच सीबीआई से कराने की मांग की। गृहमंत्री ने कहा कि गड़बड़ी सामने आने पर पूरी भर्ती प्रक्रिया निरस्त कर दी गई है। विशेष टीम बनाकर इसकी जांच कराई जा रही है, उन्होंने इसकी सी बी आई जांच की मांग को अस्वीकार कर दिया।