रायगढ़। CG ब्रेकिंग: जिले के धरमजयगढ़ वनमंडल के छाल रेंज अंतर्गत जामपाली गांव के चितामारा तालाब में एक हाथी के शावक का शव तैरता मिला। यह तालाब रामकुमार राठिया की निजी संपत्ति में स्थित है।
प्राथमिक जांच में शावक की डूबने से मौत की आशंका जताई जा रही है। क्षेत्र में 32 हाथियों का दल बीती रात से विचरण कर रहा था।
सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आगे की आवश्यक कार्रवाई जारी है।