CG CRIME : बिलासपुर पुलिस ने एक बड़े अंतर्राज्यीय संगठित गिरोह का पर्दाफाश करते हुए मुख्य आरोपी पंकज सिंह को रायपुर से गिरफ्तार कर लिया है। यह गिरोह अवैध शराब की तस्करी में लिप्त था, जिसका नेटवर्क कई राज्यों और देशों तक फैला हुआ था। पुलिस ने इस मामले में अब तक बड़ी मात्रा में शराब जब्त की है और गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश जारी है।
ये ही पढ़ें : Raipur Breaking: रायपुर के चांदनी चौक के किराया भण्डार में लगी भीषण आग, मची अफरा-तफरी, देखें वीडियो
10 फरवरी 2025 को आबकारी विभाग को सूचना मिली कि एक काले रंग की क्रेटा कार में अवैध शराब लाई जा रही है। जांच में 10 पेटी Symposiums Black Dot Finest Grain Whiskey बरामद हुई, लेकिन ड्राइवर के पास कोई वैध दस्तावेज नहीं थे। पूछताछ में पता चला कि एक बड़े कंटेनर ट्रक में भी शराब भरी हुई थी, जिसे बिलासपुर में उतारने की योजना थी। छतौना क्षेत्र में जब पुलिस ने कंटेनर को रोका, तो उसमें 990 पेटी विदेशी शराब मिली। मामले की छानबीन के दौरान दुबई स्थित एक कंपनी और भूटान के लिंक सामने आए।
जांच में खुलासा हुआ कि इस पूरे नेटवर्क में कई राज्यों के लोग शामिल थे। पुलिस ने गोवा, दिल्ली, हरियाणा और छत्तीसगढ़ के बैंक खातों की जांच की, जिसमें पंकज सिंह और जय प्रकाश बघेल के खातों में संदिग्ध लेनदेन मिले। मुख्य आरोपी पंकज सिंह घटना के बाद से फरार था, लेकिन तकनीकी निगरानी के आधार पर पुलिस ने उसे रायपुर के वीआईपी रोड स्थित एक कॉलोनी से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अब गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश में जुटी है और अंतरराष्ट्रीय कनेक्शन की भी जांच की जा रही है।