अम्बिकापुर। CG: लखनपुर – लोकतंत्र के चौथे स्तंभ मीडिया के सिपाहियों ने होली के उल्लास में सराबोर होते हुए भारतीय पत्रकार समिति संघ के बैनर तले लखनपुर ब्लाक के कुंवरपुर जलाशय विश्राम गृह में 16 मार्च, रविवार को भव्य होली मिलन एवं स्नेह सम्मेलन का आयोजन किया। इस अवसर पर संगठन के नवनियुक्त पदाधिकारियों को कार्यदायित्व सौंपते हुए उन्हें नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए।
कार्यक्रम में भारतीय पत्रकार समिति संघ के प्रदेश महासचिव अखिलेश जायसवाल, संभाग अध्यक्ष सरगुजा प्रफुल्ल कुमार यादव संभाग उपाध्यक्ष इमरान अंसारी सरगुजा जिला अध्यक्ष राजेश गुप्ता ने मंचासीन होकर भारतीय पत्रकार समिति के नये पदाधिकारियों को फूल-मालाओं से सम्मानित करते हुए नियुक्ति पत्र जारी किए। इस अवसर पर उन्होंने सभी पदाधिकारियों को संगठन की गरिमा बनाए रखने और अपने कर्तव्यों को निष्ठापूर्वक निभाने की अपील की।
संगठन में एकता और सहयोग की भावना पर जोर
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वरिष्ठ पत्रकार सुरेश साहू ने कहा कि संगठन से पहले हम सभी पत्रकार हैं और हमारा पेशा हमें एकजुट करता है। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि सभी पत्रकारों को आपसी सहयोग और सौहार्द की भावना से कार्य करना चाहिए और पत्रकारिता के मूल्यों को बनाए रखना चाहिए।
वरिष्ठ पत्रकार मुन्ना पांडेय ने भी कार्यक्रम में अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि पत्रकारिता एक पवित्र पेशा है, जिसे निडरता, निष्पक्षता और ईमानदारी के साथ निभाना चाहिए। उन्होंने उपस्थित पत्रकारों से अपील की कि वे अपने कर्तव्यों को पूरी निष्ठा के साथ निभाते हुए संगठन की एकता को बनाए रखें और निष्पक्ष पत्रकारिता को बढ़ावा दें।
होली के रंग में सराबोर हुए पत्रकार
नियुक्ति पत्र वितरण के पश्चात, उपस्थित पत्रकारों ने आपसी भाईचारे और सौहार्द का परिचय देते हुए अबीर-गुलाल लगाकर होली मिलन समारोह मनाया। पूरे कार्यक्रम स्थल पर होली के रंगों की छटा बिखर गई और पत्रकारों ने एक-दूसरे को रंग गुलाल लगाकर पर्व की खुशियों को साझा किया।
इसके बाद भोजन एवं नाश्ते की व्यवस्था की गई, जहां सभी पत्रकारों ने साथ बैठकर स्वादिष्ट व्यंजनों का आनंद लिया।
संगठन में इन पदों की हुई नियुक्ति
भारतीय पत्रकार समिति के जिला महासचिव के पद पर आमोद तिवारी,जिला मीडिया सचिव नेपाल यादव ब्लॉक अध्यक्ष लखनपुर प्रमाण राजवाड़े ब्लॉक अध्यक्ष उदयपुर दीनानाथ यादव ब्लॉक उपाध्यक्ष लखनपुर जय सिंह, ब्लाक उपाध्यक्ष महफूज़ हैदर , सीतेश सिरदार, को
जिम्मेदारी दी गई है। नवनीत पदाधिकारी का संगठन के द्वारा फूल माला से सम्मानित कर बधाई दी गई।
पत्रकारिता के मूल्यों को बनाए रखने का संकल्प
कार्यक्रम के दौरान पत्रकारों ने निष्पक्ष पत्रकारिता और संगठन की एकता को बनाए रखने का संकल्प लिया। वरिष्ठ पत्रकारों ने युवा पत्रकारों को मार्गदर्शन देते हुए उन्हें पत्रकारिता में ईमानदारी और सत्यनिष्ठा बनाए रखने की प्रेरणा दी।
कार्यक्रम में जिले के कई वरिष्ठ एवं युवा पत्रकारों ने भाग लिया और इस आयोजन को यादगार बनाया।
संघ ने व्यक्त किया आभार
होली मिलन समारोह में वरिष्ठ पत्रकार मुन्ना पांडे, सुरेश कुमार साहू, जिला उपाध्यक्ष विकास अग्रवाल, ईबरार खान, शिवम कुमार तिवारी, जिला मीडिया प्रभारी विजेंदर प्रजापति,
जिलासह मीडिया प्रभारी सुरज जायसवाल
जिला सह सचिव ओम नारायण, सहित संघ के पत्रकार साथी उपस्थित रहे। संघ द्वारा उपस्थित पत्रकारों का आभार व्यक्त किया और भविष्य में भी इस तरह के आयोजन करने की बात कही, जिससे पत्रकारों के बीच सौहार्द, एकता और समर्पण की भावना बनी रहे।
इस होली मिलन समारोह के माध्यम से पत्रकारों ने संगठन की शक्ति को महसूस किया और मिलकर कार्य करने के लिए प्रेरित हुए। समारोह का समापन उल्लासपूर्ण वातावरण में हुआ।