मिली जानकारी के अनुसार, यह मामला जशपुर जिले के बगीचा थाना क्षेत्र का है। जहां कोरवा समाज की एक 28 वर्षीय युवती के साथ क्रूरता की सारी हदें पार की गईं। पीड़िता ने पुलिस को दी अपनी शिकायत में बताया कि, करीब 9-10 महीने पहले उसे पेट दर्द की शिकायत थी। दवा लेने के बावजूद राहत न मिलने पर उसने गांव के ही दिलेश्वर यादव से इस बारे में बात की।

तांत्रिक और उसके मित्र ने किया दुष्कर्म
Gang rape in CG 25 जुलाई 2024 की शाम करीब 7 बजे दिलेश्वर यादव ने पीड़िता को स्कूटी पर बैठाकर एक तथाकथित तांत्रिक किशोर पंडा के पास ले जाया गया, जहां उसे इलाज के नाम पर नशीली दवा पिलाकर दिलेश्वर यादव और तांत्रिक किशोर पण्डा दोनों ने बारी- बारी से दुष्कर्म किया और किसी को बताने पर युवती और पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी दी। 28 फरवरी 2025 को उसने एक लड़के को जन्म दिया। इसके बाद उसने हिम्मत जुटाकर बगीचा थाने जाकर मामले में शिकायत दर्ज कराई।
Gang rape in CG इस पूरे मामले की गंभीरता को देखते हुए जशपुर एसपी शशिमोहन सिंह ने एफआईआर दर्ज कर दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया है।