: गरियाबंद पुलिस की बड़ी कार्रवाई: रायपुर निवासी 90,000 रुपये की हेरोइन के साथ गिरफ्तार
गरियाबंद जिले में पुलिस ने प्रतिबंधित मादक पदार्थ हेरोइन (चिट्टा) के खिलाफ अपनी पहली कार्रवाई करते हुए रायपुर के तेलीबांधा निवासी अजय मोटवानी (35) को गिरफ्तार किया है। उसके पास से 9 ग्राम हेरोइन, जिसकी कीमत लगभग ₹90,000 है, और एक मोबाइल फोन बरामद किया गया है।
पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर जिले में अवैध नशे के कारोबारियों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में, थाना प्रभारी छुरा उप निरीक्षक दिलीप मेश्राम को मुखबिर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति फिंगेश्वर तिराहा के पास हेरोइन बेचने की कोशिश कर रहा है। पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर संदिग्ध अजय मोटवानी को गिरफ्तार किया। तलाशी लेने पर उसकी जींस की जेब से प्लास्टिक की पुड़िया में 9 ग्राम हेरोइन बरामद हुई।
जांच में पता चला है कि अजय मोटवानी आदतन अपराधी है और उसके खिलाफ रायपुर के विभिन्न थानों में कुल 29 मामले दर्ज हैं। वर्तमान मामले में उसके खिलाफ धारा 21 एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है और उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी दिलीप मेश्राम, सउनि मोहन सिंह ठाकुर, प्र.आर. कृष्ण कुमार गिलहरे, प्र.आर. दुकेश्वर साहू, आर. डिगेश्वर साहू, आर. रिजवान कुरैशी, आर. अलिखेश वैष्णव, आर. अरविन्द जाटवर, आर. अवध पटेल, राजकुमार मरकाम और साइबर सेल टीम की विशेष भूमिका रही।