नागपुर। Nagpur violence : नागपुर में औरंगजेब की कब्र को लेकर चल रहे विवाद ने हिंसक रूप धारण कर लिया, जिससे शहर के कई हिस्से प्रभावित हुए। महाल से शुरू हुई यह हिंसा हंसपुरी तक फैल गई, जहां कई दुकानों, घरों और वाहनों में आगजनी की गई। उपद्रवियों ने पत्थरबाजी भी की, जिससे पुलिस को कर्फ्यू लगाना पड़ा।
इस हिंसा में 20 से अधिक लोग घायल हुए हैं। पुलिस ने उपद्रवियों पर कार्रवाई करते हुए स्थिति को नियंत्रण में लाने का प्रयास किया है। विवाद की जड़ में मुगल शासक औरंगजेब की कब्र को हटाने की मांग है, जिसे लेकर महाराष्ट्र में राजनीतिक और सामाजिक संगठनों के बीच तनाव बढ़ रहा है। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा है कि औरंगजेब की कब्र भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI) के अधीन है, और इसे हटाने के लिए कानूनी प्रक्रिया का पालन किया जाएगा। फिलहाल, नागपुर में स्थिति शांतिपूर्ण है, लेकिन प्रशासन ने एहतियात के तौर पर धारा 144 लागू कर दी है। पुलिस और सुरक्षा बलों की तैनाती बढ़ा दी गई है ताकि किसी भी अप्रिय घटना को रोका जा सके।