रायपुर। RAIPUR CRIME : राजधानी रायपुर में लोगों को लूटने निकले लुटेरे ओमेंद्र साहू की उसी के चाकू से मौत हो गई। लूट की वारदात को अंजाम देने के दौरान युवकों और लुटेरे के बीच झूमाझटकी हो गई। इसी बीच चाकू लुटेरे को लग गया और इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। पूरी घटना खम्हारडीह थाना क्षेत्र के कचना सड्डू इलाके की है।
जानकारी के अनुसार, एक्टिवा सवार प्रीतम साहू और ओमप्रकाश यादव देर रात अपने घर लौट रहे थे। इसी दौरान रास्ते में ओमेंद्र ने अपने साथियों के साथ युवकों का रास्ता रोककर पैसे मांगे। लुटेरे ने चाकू दिखाकर मोबाइल को छीन लिया। युवकों ने इसका विरोध करते हुए मृतक का चाकू छीनकर लुटेरे पर वार कर दिया। ओमेंद्र को उसके साथियों ने अस्पाताल पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने दोनो पक्षों पर लूट और हत्या के प्रयास की धाराओं में मामला दर्ज किया है।