गरियाबंद। पुलिस ने अवैध नशीले पदार्थों की तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 30.385 किलोग्राम गांजा के साथ 4 अंतरराज्यीय तस्करों को गिरफ्तार किया है। ये आरोपी ओडिशा से गांजा लाकर छत्तीसगढ़ में खपाने की फिराक में थे। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से दो मोटरसाइकिल भी जब्त की हैं, जिनकी कुल कीमत 1.30 लाख रुपये आंकी गई है।
गरियाबंद पुलिस कप्तान निखिल अशोक कुमार राखेचा के निर्देश पर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जितेंद्र कुमार चंद्राकर और एसडीओपी निशा सिन्हा के मार्गदर्शन में सिटी कोतवाली थाना प्रभारी निरीक्षक ओमप्रकाश यादव के नेतृत्व में पुलिस टीम ने यह कार्रवाई की।
पुलिस ने ऐसे बिछाया जाल
पुलिस को विश्वस्त मुखबिर से सूचना मिली थी कि दो मोटरसाइकिलों पर सवार चार युवक भारी मात्रा में गांजा लेकर ओडिशा से गरियाबंद की ओर आ रहे हैं। सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने एनएच 130C पर घेराबंदी कर आरोपियों को धर दबोचा। तलाशी लेने पर उनके बैग से 30 किलो से अधिक गांजा बरामद हुआ, जिसकी बाजार में कीमत करीब 3 लाख रुपये बताई जा रही है।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान पंजाब के कपूरथला जिले के रहने वाले नीकू कुमार (22), शंकर पांडे (21), विशाल कुमार सिंह (20) और मुनीश कुमार (22) के रूप में हुई है। पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया कि वे यह गांजा बेचने के लिए ला रहे थे।
पुलिस की सख्ती जारी
वरिष्ठ अधिकारियों ने पुलिस को निर्देशित किया है कि ऐसे अवैध कारोबारियों पर लगातार निगरानी रखी जाए और इनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।
इस कार्रवाई में निरीक्षक ओम प्रकाश यादव, उपनिरीक्षक अजय सिंह, प्रआर 311 डिगेश्वर साहू, आरक्षक मुरारी यादव और योगेश ठाकुर की सराहनीय भूमिका रही।