रायपुर। budget session 2025 : छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र के 15वें दिन की कार्यवाही शुरू हो गई है। आज सदन में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के विभागों के अनुदान मांगों पर चर्चा होगी। इसके अलावा, बस्तर के आश्रम और छात्रावासों में हुई मौतों का मामला भी सदन में जोर-शोर से उठाए जाने की संभावना है। विपक्ष इस मुद्दे पर सरकार को घेरने की तैयारी में है।
सदन में आज वित्त मंत्री ओपी चौधरी तीन महत्वपूर्ण दस्तावेज पेश करेंगे। इनमें नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (कैग) की रिपोर्ट, वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) की वार्षिक रिपोर्ट और परफॉर्मेंस बजट शामिल हैं। इन रिपोर्टों को लेकर सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच तीखी बहस होने की संभावना है।
इसके अतिरिक्त, सदन में आज दो संशोधन विधेयक और नौ याचिकाएं भी प्रस्तुत की जाएंगी। इन विधेयकों पर चर्चा के दौरान विभिन्न मुद्दों पर पक्ष-विपक्ष के बीच विचार-विमर्श होगा। वहीं, सदन में आज दो ध्यानाकर्षण प्रस्ताव भी पेश किए जाएंगे, जिनमें जनता से जुड़े महत्वपूर्ण मुद्दों को उठाया जाएगा।
विपक्ष ने बस्तर के आश्रमों और छात्रावासों में हुई मौतों के मामलों को लेकर सरकार पर निशाना साधा है और इस मुद्दे पर विस्तृत चर्चा की मांग की है। इसको लेकर सदन में हंगामे के आसार भी जताए जा रहे हैं।