सतीश साहू, जगदलपुर। Jagdalpur : छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के बस्तर संभागीय प्रतिनिधिमंडल ने गत् दो वर्षों से लंबित शिक्षक से प्रधान अध्यापक माध्यमिक शाला के पदों पर पदोन्नति करने सहित एल.बी.संवर्ग की अन्य समस्याओं से संबंधित ज्ञापन संयुक्त संचालक संजीव श्रीवास्तव को सौंपकर समस्याओं के त्वरित निराकरण की मांग की। एसोसिएशन के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रवीण श्रीवास्तव, प्रदेश महासचिव हेमेंद्र साहसी ने बताया कि बस्तर संभाग में शिक्षक से प्रधान अध्यापक माध्यमिक शाला के पद पर पहले पदोन्नति किये जाने पर सहायक शिक्षक से शिक्षक पद पर पदोन्नति हेतु अधिक पद प्राप्त होंगे।
बस्तर संभाग में अधिकांश विकासखंड में आहरण एवं संवितरण अधिकारियों द्वारा संविलयन के पूर्व की सेवा के अर्जित अवकाश शून्य कर संविलियन तिथि 2018 से ही गणना की जा रही है जबकि नियमानुसार प्रथम नियुक्ति तिथि से ही अर्जित अवकाश की गणना करते हुए लाभ प्रदान किया जाना है। शिक्षकों की स्थानीय समस्याओं का निराकरण हेतु सभी जिलों में जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा परामर्शदात्री समिति की बैठक आयोजित की जानी चाहिए जिससे स्थानीय समस्याओं का निराकरण हो सके।
कांकेर जिले में सेवानिवृत्ति शिक्षिका रमा ठाकुर को सेवा वृद्धि होने के उपरांत 3 माह से वेतन अप्राप्त है इनके वेतन भुगतान व पीपीओ जारी करने, कोंडागांव खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा शासन द्वारा जारी निर्देशों के विपरित मनमाने ढंग से व्याख्याताओं को 8 वीं केंद्रीकृत परीक्षा का केंद्राध्यक्ष बना दिया गया है जिससे हाईस्कूल एवं हायर सेकेण्डरी बोर्ड परीक्षा की उत्तर पुस्तिका का मूल्यांकन कार्य प्रभावित होगा। जबकि शासन द्वारा जारी निर्देशों के अनुसार प्रधान अध्यापक माध्यमिक शाला या शिक्षक को केंद्राध्यक्ष बनाया जाना है।
संयुक्त संचालक ने उक्त समस्याओं के शीघ्र निराकरण हेतु एसोसिएशन के प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया।इस दौरान प्रतिनिधि मंडल में प्रवीण श्रीवास्तव प्रदेश उपाध्यक्ष बस्तर संभाग प्रभारी,हेमेंद्र साहसी प्रदेश महासचिव,राजेश गुप्ता जिलाध्यक्ष बस्तर,स्वदेश शुक्ला जिलाध्यक्ष कांकेर,ऋषिदेव सिंह जिलाध्यक्ष कोंडागांव,संतोष जायसवाल जिला सचिव कांकेर,मनीष ठाकुर वि.ख.अध्यक्ष जगदलपुर, मीडिया प्रभारी कृष्णेंदु आइच उपस्थित रहे।