बिलासपुर। PM Modi’s visit to CG : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 30 मार्च को छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले के बिल्हा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम मोहभट्ठा में एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे, जिसके लिए तैयारियां जोरों पर हैं। यह कार्यक्रम शहर से लगभग 20 किलोमीटर दूर 55 एकड़ के क्षेत्र में आयोजित किया जाएगा, जहां दो लाख लोगों के बैठने की व्यवस्था की जा रही है।
ये भी पढ़ें : CG Suicide : एग्जाम देकर आए 12वीं के छात्र ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
इस दौरान वे राज्य के विकास से जुड़ी कई महत्वपूर्ण परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे, जिनकी लागत हजारों करोड़ रुपये आंकी गई है। कोयला, सौर ऊर्जा और कनेक्टिविटी से संबंधित योजनाओं के शुभारंभ से प्रदेश में औद्योगिक और बुनियादी ढांचे के विकास को गति मिलेगी, जिससे युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर सृजित होंगे।
प्रधानमंत्री इस मंच से राज्य के किसानों के दो वर्षों के बकाया बोनस वितरण, तेंदूपत्ता संग्राहकों के भुगतान में वृद्धि, गरीबों के लिए आवास निर्माण और हर घर जल योजना जैसी गारंटियों की प्रगति पर भी चर्चा करेंगे। सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं, जिसमें रिजर्व फोर्स और पुलिस बल की तैनाती शामिल है। प्रधानमंत्री मोदी की इस यात्रा को छत्तीसगढ़ के विकास के लिए अहम माना जा रहा है, जिससे न केवल नागरिकों का जीवन स्तर सुधरेगा बल्कि राज्य को नई आर्थिक और सामाजिक दिशा भी मिलेगी।