सारंगढ़ बिलाईगढ़। 3 Secretaries Suspended : मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के शासन में सुशासन के लिए कलेक्टर धर्मेश कुमार साहू के निर्देशन में जिला पंचायत सारंगढ़ बिलाईगढ़ के मुख्य कार्यपालन अधिकारी इंद्रजीत बर्मन ने निर्माण कार्यों में अनियमितता पाए जाने पर ग्राम देवसागर के सचिव सुबेन नवनीत को, ग्राम सिंघीचुवा के सचिव सोनाऊ राम साहू को और ग्राम मुड़पार स के सचिव संतोष कुमार साहू को निलंबित किया है। साथ ही साथ विभागीय जांच गठित करने का आदेश जारी किया है। निलंबन अवधि में इन सचिवों को जीवन निर्वाह भत्ता नियम अनुसार दिया जाएगा।
ये भी पढ़ें : CG NEWS : स्कूल के समय में बदलाव, सुबह 8 बजे से 1 बजे तक संचालित होगी शाला