बीजापुर जिले में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ के बाद अब तक 26 नक्सलियों के शव बरामद किए गए हैं। वही मुठभेड़ में बीजापुर DRG का एक जवान शहीद हो गया। कांकेर मुठभेड़ में अब तक कुल 4 नक्सलियों के शव बरामद हुए हैं। मौके से भारी मात्रा में हथियार और गोला बारूद बरामद किया गया है। दोनों ही इलाकों में सर्च ऑपरेशन जारी है।
IG सुंदरराज पी. बोले – ऑपरेशन अभी जारी, भारी मात्रा में हथियार बरामद
बस्तर IG सुंदरराज पी. ने बताया कि गुरुवार दोपहर तक दोनों इलाकों में फायरिंग जारी थी। घटनास्थलों से कई ऑटोमैटिक हथियार और विस्फोटक बरामद हुए हैं। सुरक्षाबल अभी इलाके में सर्च ऑपरेशन चला रहे हैं।
तीसरी घटना: IED ब्लास्ट में दो जवान घायल
इस बीच, नारायणपुर-दंतेवाड़ा बॉर्डर पर थुलथुली इलाके में IED ब्लास्ट हुआ, जिसमें दो जवान घायल हो गए। हालांकि, दोनों की हालत फिलहाल खतरे से बाहर बताई जा रही है।