नागपुर। BIG NEWS : नागपुर में सोमवार रात हुई पत्थरबाजी और आगजनी की घटना के बाद कांग्रेस ने दंगा प्रभावित इलाकों की स्थिति का आकलन करने के लिए एक विशेष कमेटी का गठन किया है। इस कमेटी का नेतृत्व वरिष्ठ कांग्रेस नेता माणिकराव ठाकरे, हुसैन दलवई, कांग्रेस विधायक नितिन राउत, कांग्रेस नेता यशोमति चंद्रकांत ठाकुर और साजिद खान पठान कर रहे हैं।
यह टीम प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर स्थानीय लोगों से बातचीत करेगी और हालात की विस्तृत रिपोर्ट तैयार करेगी। महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष हर्षवर्धन वसंतराव सपकाल के निर्देश पर गठित इस कमेटी का उद्देश्य हालात की समीक्षा कर उचित कदम उठाने की सिफारिश करना है।
गौरतलब है कि नागपुर में सोमवार रात को हुए उपद्रव में कई जगहों पर पत्थरबाजी और आगजनी की घटनाएं सामने आई थीं, जिससे इलाके में तनाव का माहौल बन गया। कांग्रेस की यह टीम जल्द ही अपनी रिपोर्ट पार्टी नेतृत्व को सौंपेगी, जिसके आधार पर आगे की रणनीति तय की जाएगी।