बीजापुर। CG NEWS : छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में पुलिस और नक्सलियों के बीच बड़ी मुठभेड़ हुई, जिसमें 20 नक्सली मारे गए हैं। इस मुठभेड़ में डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड (DRG) का एक जवान भी शहीद हो गया।
सूत्रों के अनुसार, सुरक्षाबलों को बीजापुर के जंगलों में नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी। इसके बाद DRG और अन्य सुरक्षा बलों की टीम ने इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया। इस दौरान घात लगाए बैठे नक्सलियों ने सुरक्षाबलों पर हमला कर दिया, जिसके जवाब में पुलिस ने भी मोर्चा संभाल लिया।
करीब कई घंटों तक चली इस भीषण मुठभेड़ में 20 नक्सली ढेर हो गए, जबकि सुरक्षाबलों को भारी सफलता मिली है। हालांकि, इस ऑपरेशन में DRG के एक जवान ने अपनी जान कुर्बान कर दी। सूत्रों का कहना है कि इलाके में और भी नक्सलियों के छिपे होने की संभावना है, इसलिए सुरक्षाबलों का सर्च ऑपरेशन अब भी जारी है। अधिकारियों के मुताबिक, इस मुठभेड़ में कई नक्सली घायल भी हुए हैं, जिनकी तलाश की जा रही है।