बलरामपुर। CG NEWS : बलरामपुर जिले के वाड्रफनगर थाना क्षेत्र में दो नाबालिग बच्चियों के संदिग्ध परिस्थितियों में लापता होने से इलाके में सनसनी फैल गई है। परिजनों ने बच्चियों के अपहरण की आशंका जताते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार, होली के एक दिन बाद झारखंड के दो युवकों ने इन बच्चियों का अपहरण कर लिया। परिजनों ने उनकी काफी खोजबीन की, लेकिन जब बच्चियों का कोई सुराग नहीं मिला, तो उन्होंने थाने में शिकायत दर्ज कराई।
एएसपी विश्वदीपक त्रिपाठी ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा और बच्चियों को सुरक्षित बरामद कर परिजनों को सौंपा जाएगा। पुलिस इस मामले में सभी संभावित पहलुओं पर जांच कर रही है।
घटना के बाद से ही परिजनों में भय और आक्रोश का माहौल है। ग्रामीण भी इस मामले में जल्द से जल्द कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। पुलिस टीम आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है।