रायपुर। CG VIDHANSABHA : छत्तीसगढ़ विधानसभा में आज नेता प्रतिपक्ष डॉ चरणदास महंत ने प्रदेश में चल रहे जैव विविधता सर्वे में लापरवाही का मामला ध्यानाकर्षण के माध्यम से उठाया। उन्होंने इसमें खर्च होने वाली राशि में विभागीय अधिकारियों द्वारा भ्रष्टाचार का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि इस महत्वपूर्ण कार्य के प्रति सरकार गंभीर नहीं है। इस कार्य को अब सरकार जैम पोर्टल को देने की तैयारी में है जो कहीं से भी तर्कसंगत नहीं है। वन मंत्री केदार कश्यप ने बताया कि इसके लिए बनाए गए डायवर्सिटी कमेटी सर्वे कर रही है कई जगह इसकी पंजी तैयार कर ली गई है। नेता प्रतिपक्ष ने सभी विधायकों से पूछा कि उनके क्षेत्र में यह सर्वे हुआ है कि नहीं जिसका कोई जवाब नहीं मिला। स्पीकर ने मामले को गंभीरता से लेते हुए इस विषय एक वर्कशॉप कर सभी मंत्री, विधायकों को विशेषज्ञों की उपस्थिति में जानकारी देने के निर्देश दिए, इसके लिए नेता प्रतिपक्ष ने डॉ रमन सिंह की सराहना की।
बाइट। डॉ चरणदास महंत, नेता प्रतिपक्ष