रवि विदानी, महासमुंद। Mahasamund : जिले सहित पूरे छत्तीसगढ़ प्रदेश के सचिव को शासकीयकरण की मांग को लेकर 10 हजार से अधिक सचिव अनिश्चित कालीन हड़ताल पर चले गए हैं। पटवारी कार्यालय के सामने शासकीय करण की मांग को लेकर हड़ताल पर बैठे सचिवों ने छत्तीसगढ़ की राज्य सरकार और केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की है।
सचिवों ने राज्य सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ की विष्णु देव की सरकार छत्तीसगढ़ में पंचायती राज में काम करने वाले 10000 से भी ज्यादा सचिवों को ठगने का काम किया है। भाजपा के घोषणा पत्र में प्रदेश सचिवों को वादा किया गया था कि सरकार बने पर शासकीय कारण किए जाएगा। जो वादा भारतीय जनता पार्टी ने किया था वह मोदी की गारंटी थी। आज कहीं भी यह मोदी की गारंटी दिख नहीं रही है। साल भर राज्य सरकार के बीच जाने के बाद भी छत्तीसगढ़ के पंचायत सचिवों को अब तक शासकीय कारण नहीं किया जाना सिर्फ और सिर्फ छल है।
बाइट_द्वारिका यादव सचिव