RAIPUR NEWS : रायपुर जिला पंचायत अध्यक्ष के लिए आज चुनाव हुआ जिसमें भाजपा अध्यक्ष प्रत्याशी नवीन अग्रवाल व उपाध्यक्ष संदीप यदु की जीत हुई। रायपुर जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव के लिए धरसींवा विधायक पद्मश्री अनुज शर्मा (MLA Anuj Sharma) को संगठन के द्वारा महत्वपूर्ण जिम्मेदारी देते हुए रायपुर जिले का प्रभारी बनाया गया था। जिसमें वे अपना कुशल राजनीति का परिचय देते हुए भाजपा प्रत्याशी नवीन अग्रवाल को जीत दिलाने मे अहम भूमिका निभाई। साथ ही शर्मा के अथक प्रयास से 2 निर्दलीय प्रत्याशियों को भाजपा प्रवेश कराया। विधायक अनुज शर्मा ने वर्तमान में नगरी निकाय, त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में संगठन के द्वारा जहां-जहां चुनाव प्रचार की ज़िम्मेदारी दी गई थी उन सभी जगह भाजपा ने जीत दर्ज कराई।