बालोद। CG ACCIDENT : छत्तीसगढ़ के बालोद में भीषण सड़क हादसे में बच्चे समेत तीन लोगों की मौत हो गई, बताया जा रहा है कि तेज रफ्तार तीन बाइकों की आपसे में जोरदार भिड़ंत हो गई। हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई। वहीं 2 दो महिलाओं की हालत नाजुक है, यह घटना बालोद थाना क्षेत्र की है।
ये भी पढ़ें : CG Assembly Session : धान खरीदी पर विपक्ष ने लाया स्थगन प्रस्ताव, सरकार पर लगाया गलत आंकड़ा पेश करने का आरोप
मिली जानकारी के अनुसार, नेशनल हाइवे 930 पर ग्राम जमरूवा के पास यह हादसा हुआ। तीन बाइक सवार आपस में टकरा गए। हादसे में दो बाइक सवार और 1 बच्चे की मौत हो गई। वहीं 2 महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गई। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल भिजावाया और मर्ग कायम कर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।