रायगढ़। CG NEWS : रायगढ़ मेडिकल कॉलेज में कार्यरत 40 संविदा सफाई कर्मियों को अचानक कार्य से निकाल दिया गया, जिससे वे आक्रोशित होकर कलेक्ट्रेट पहुंचे। इन सभी कर्मियों ने आज रायगढ़ कलेक्ट्रेट परिसर में इकठ्ठा होकर अपनी पीड़ा व्यक्त की और प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई।
संविदा कर्मियों का कहना है कि वे वर्षों से मेडिकल कॉलेज में सफाई का कार्य कर रहे थे, लेकिन बिना किसी पूर्व सूचना के उन्हें हटा दिया गया। इस फैसले से उनके परिवारों के समक्ष रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है।
कलेक्ट्रेट परिसर में पहुंचे सभी संविदा कर्मचारी ज्ञापन सौंपकर प्रशासन से पुनः बहाली की मांग कर रहे हैं। उनका कहना है कि अगर उनकी मांगें नहीं मानी गईं तो वे आगे भी आंदोलन करने के लिए मजबूर होंगे।
प्रशासन का क्या है रुख?
फिलहाल, इस मामले में प्रशासन की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है, लेकिन संविदा कर्मचारियों का प्रदर्शन जारी है। देखना होगा कि प्रशासन इस मुद्दे पर क्या रुख अपनाता है और संविदा कर्मचारियों की मांगों पर क्या निर्णय लेता है।