जांजगीर-चाम्पा। CG NEWS : रास्ता रोककर शराब पीने के लिए पैसे मांगने, गाली-गलौच करने और जान से मारने की धमकी देकर मारपीट करने वाले आरोपी को चाम्पा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के थाना पारों के बाधिनपुर निवासी मनोज भगत, जो कोसमंदा रेलवे फाटक पास कैंप में रहते हैं, अपने दोस्त निखिल के साथ दिनांक 20 मार्च 2025 की सुबह करीब 10:00 बजे अपने कैंप से कोसमंदा बस्ती की ओर जा रहे थे। इसी दौरान लगभग 10:20 बजे कोसमंदा रेलवे फाटक के पास आरोपी प्रेम यादव ने रास्ता रोक लिया और शराब पीने के लिए 500 रुपये की मांग की। जब मनोज भगत ने पैसे देने से इनकार किया, तो आरोपी ने अश्लील गाली-गलौच की, जान से मारने की धमकी दी और हाथ-मुक्के व डंडे से मारपीट की।
इस घटना की शिकायत पर चाम्पा पुलिस ने आरोपी प्रेम यादव के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की। जांच के दौरान आरोपी प्रेम यादव, निवासी वार्ड नं. 17, फंदाहीपारा, कोसमंदा को उसके निवास स्थान से गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में आरोपी ने अपराध स्वीकार कर लिया, जिसके बाद उसे विधिवत गिरफ्तार कर 20 मार्च 2025 को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया।
पुलिस ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, जिससे स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली है।